अंतिम दिन के दौड़ में अंकिता को मिला प्रथम स्थान
दौड़ से मजबूत हड्डियों के निर्माण में काफी मदद मिलती है क्योंकि यह वजन सहने वाला व्यायाम है
मानसी. स्थानीय ऐतिहासिक रेलवे मैदान में नशा मुक्त भारत के बैनर तले संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार यशवन्त के नेतृत्व में मानसी नगर पंचायत के बालिकाओं का नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत एक सौ मीटर का दौड़ कराया गया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अंकिता कुमारी पिता आनन्द कुमार, द्वितीय स्थान पर आरती कुमारी पिता आनंद कुमार और तृतीय स्थान पर अंशु कुमारी, पिता मन्टुन पासवान रही. प्रतियोगिता में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए आयोजक व नशा मुक्त भारत के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार यशवन्त ने कहा कि रोज सुबह पांच दस मिनट दौड़ने से हार्टअटैक का खतरा कम हो जाता है और वजन भी तेजी से कम होता है, दौड़ से ब्लडप्रेशर कंट्रोल मे रहता है और दिल की कार्यप्रणाली बेहतर होती है. दौड़ से मजबूत हड्डियों के निर्माण में काफी मदद मिलती है क्योंकि यह वजन सहने वाला व्यायाम है. प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जीडी एकेडमी मानसी के प्रिंसिपल इन्द्रभूषण कुमार, विशिष्ट अतिथि वैश्य सेवा संघ मानसी के अध्यक्ष डा मुकेश कुमार पप्पू ने प्रतिभागी को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया. मौके पर मौजूद आनंद गुप्ता, कैलाश कुमार पंडित, सहित दर्जनों धावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
