प्राथमिक विद्यालय इंग्लिश लगार के प्रधानाध्यापिका सहित सभी शिक्षक सस्पेंड

बच्चों की उपस्थिति को लेकर हुआ था विवाद

By RAJKISHORE SINGH | April 29, 2025 10:29 PM

खगड़िया. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने लापरवाह शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की है. डीईओ अमरेन्द्र कुमार गौंड ने प्राथमिक विद्यालय इंग्लिश लगार के प्रभारी प्रधानाध्यापिका सहित सभी शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है. डीईओ ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय लगार में दो शिक्षिकाओं के बीच मारपीट की घटना हुई थी. जांच के दौरान मामले सत्य पाए जाने पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका, दो विशिष्ट शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है. जबकि नियोजित एक शिक्षक को सस्पेंड करने के लिए नियोजन इकाई को पत्र लिखा गया है. मालूम हो कि बीते 12 मार्च 2025 को प्रभात खबर में महिला शिक्षकों के बीच हाथापाई की खबर प्रकाशित किया गया था. डीईओ ने प्रभात खबर में प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेते हुए जांच करने का आदेश दिया था. मंगलवार को डीईओ ने स्कूल में तैनात सभी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया. मालूम हो कि बीते 11 मार्च को स्कूल परिसर में महिला शिक्षिका आपस में छात्रों के समक्ष मारपीट करने लगी थी. देखते ही देखते शिक्षा का मंदिर थोड़ी देर के लिए रण क्षेत्र बन गया था. स्कूल में अफरा तफरी की स्थिति बन गई थी. बताया जाता है कि स्कूल में चार महिला शिक्षिका तैनात है. सभी विद्यालय के कमरे से निकलकर सड़क पर नौक-झौक व गाली गलौज करने लगी. पुलिस पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ.

बच्चों की उपस्थिति को लेकर हुआ था विवाद

प्राथमिक विद्यालय इंग्लिश लगार में 150 से अधिक बच्चे नामांकित है. विद्यालय का प्रभार रंजू शर्मा के जिम्मे है. जबकि नेहा कुमारी, सायशा खातून एवं खुशबू कुमारी तीन वर्ग शिक्षक हैं. वर्ग शिक्षकों का आरोप है कि हम सभी उपस्थिति के मुताबिक बच्चों की हाजिरी बनाते हैं. जबकि प्रधानाध्यापिका मनमाने तरीके से शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति बनाने को कहती है. इसी बात को लेकर तु- तु, मैं-मै मारपीट में बदल गयी. इसके बाद प्रभारी प्रधानाध्यापिका रंजू शर्मा हाथापाई करने लगी. अपने पति को भी बुला ली. इसके बाद झगड़ा और भी बढ़ गया. शिक्षिका नेहा कुमारी ने रंजू शर्मा के द्वारा जाति सूचक गाली देकर हमेशा प्रताड़ित करने का आरोप लगायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है