आहोक क्रिकेट क्लब ने हिंद क्लब लाभगांव को हराया
मैन ऑफ द टूर्नामेंट अमन कुमार को दिया गया
खगड़िया. सदर प्रखंड के लाभगांव खेल मैदान में आयोजित शहीद पुलवामा क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया. जिसमें आहोक क्रिकेट क्लब ने हिंद क्लब लाभगांव को 28 रनों से पराजित कर दिया. खेल मैदान में टॉस कराया गया. आहोक क्रिकेट क्लब के कप्तान प्रभात कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया. आहोक की टीम ने 133 रनों का लक्ष्य लाभगांव टीम को दिया. जवाब में खेलने उतरी लाभगांव की टीम ने 105 रन पर सिमट गया. आहोक क्रिकेट क्लब ने 28 रनों से जीत हासिल की. मैन ऑफ द टूर्नामेंट अमन कुमार को दिया गया. मैच का मुख्य अतिथि आईएमए के पूर्व सचिव डॉ. प्रेम कुमार, डॉ. एच प्रसाद, डॉ रोहित कुमार शर्मा ने खिलाड़ियों को टॉफी देकर सम्मानित किया. मौके पर लाभगांव के मुखिया पति बाल्मीकि पासवान, पैक्स अध्यक्ष सुधीर सिंह, हिंद क्लब लाभगांव के जानू, मन्नू, विवेक, सन्नी, नीरज, दीपक, रणधीर, विनय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
