करेंट लगने से किशोर की हुई मौत

करेंट लगने से किशोर की हुई मौत

By RAJKISHORE SINGH | April 26, 2025 10:40 PM

गोगरी. पौरा ओपी क्षेत्र के मैरा शीशबन्नी गांव में करेंट लगने से किशोर की मौत हो गयी. बताया जाता है कि शनिवार की सुबह शीशबन्नी गांव का किशोर पीपल के पेड़ चढ़ा था. पीपल पेड़ के बगल से 11 हजार केवी का करेंट प्रभावित हो रहा था. किशोर पेड़ पर चढ़ते ही करेंट लग गया. शव पेड़ में ही चिपककर रह गया. इसके बाद घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. घटना के बाद पीड़ित परिजन का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था. जानकारी के अनुसार प्रखंड मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर पौरा ओपी थाना क्षेत्र के मैरा शीशबन्नी में पीपल पेड़ के बगल में बिजली की 11 हजार केवी की लाइन दौड़ रहा था. पेड़ चढ़े किशोर करेंट की चपेट में आ गया. हादसे को लेकर ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाकर आक्रोश व्यक्त किया. पुलिस पदाधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाया. शव नीचे उतारा गया. मृतक की पहचान शीशबन्नी वार्ड संख्या 7 निवासी लालकुन मुनि के 12 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है