दिसंबर तक पूरा जिला खुले में शौचमुक्त : डीएम

खगड़िया : जिल के 25 पंचायत खुले में शौच से मुक्त हो चुका है. शेष बचे पंचायतों को भी 31 दिसंबर 2017 तक खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है. डीएम जय सिंह ने बताया कि इस माह के अंत तक ऐसे पंचायतों की संख्या 31 हो जायेगी. पनसलवा में सड़क […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 28, 2017 5:07 AM

खगड़िया : जिल के 25 पंचायत खुले में शौच से मुक्त हो चुका है. शेष बचे पंचायतों को भी 31 दिसंबर 2017 तक खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है. डीएम जय सिंह ने बताया कि इस माह के अंत तक ऐसे पंचायतों की संख्या 31 हो जायेगी. पनसलवा में सड़क निर्माण को लेकर आयोजित अनशन को समर्थन दे रहे सर्किल संख्या एक में शामिल सभी सात पंचायतों के मुखिया को सहयोग करने की अपील की ताकि वहां के सभी सातों पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त किया जा सके

डीएम ने कहा कि अगर इनका सहयोग मिलता है, तो जून माह के अंत तक यहां के सभी पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त पंचायत घोषित कर दिया जायेगा. डीएम ने कहा कि सड़क के साथ साथ खुले में शौच से मुक्ति भी जरूरी है. डीएम ने कहा कि 31 दिसंबर तक सभी पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने यह भरोसा दिलाया कि इस अवधि के दौरान लक्ष्य पूरा कर लिया जायेगा. इसके लिये दिन-रात काम चल रहा है.

प्रक्रिया से होता है काम
जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी काम प्रक्रिया के तहत होता है. हर प्रशासनिक अधिकारियों की एक सीमा निर्धारित है. वे इसी दायरे में रहकर अपना काम करते है. अनशनकारियों की मांगों को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है. उन्होंने कहा कि उनके स्तर से जो भी कार्रवाई करनी थी वो कर चुके है. अब मामला राज्य स्तर पर है. वहां से जो भी आदेश होगा वह किया जायेगा. वहां भी वे लगातार संपर्क स्थापित किये हुये है.

Next Article

Exit mobile version