463 लाभार्थियों को मिलेगा जिर्णोद्धार योजना का लाभ

चौथम : सदर एसडीओ ने गुरुवार को प्रखंड में इंदिरा आवास योजना की समीक्षा की . समीक्षा के दौरान वर्ष 2005 से पूर्व वैसे लाभार्थी जिन्होंने राशि उठाव कर लिंटर तक आवास निर्मित कर छोड़ दिया. वैसे लाभार्थियों को सरकार के जिर्णोंद्धार योजना के तहत दो किश्तों में 30-30 हजार रुपये दिये जायेंगे उसकी समीक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2016 4:50 AM

चौथम : सदर एसडीओ ने गुरुवार को प्रखंड में इंदिरा आवास योजना की समीक्षा की . समीक्षा के दौरान वर्ष 2005 से पूर्व वैसे लाभार्थी जिन्होंने राशि उठाव कर लिंटर तक आवास निर्मित कर छोड़ दिया. वैसे लाभार्थियों को सरकार के जिर्णोंद्धार योजना के तहत दो किश्तों में 30-30 हजार रुपये दिये जायेंगे उसकी समीक्षा की.

प्रखंड में 2005 के पूर्व इस तरह के 463 लाभार्थी पाये गये. जो उक्त लाभ से लाभान्वित होंगे. वहीं 2005 से अब तक वित्तीय वर्ष के लक्ष्य के अनुरूप कितने लाभार्थी लाभान्वित हुए कितने वंचित रहे की समीक्षा की. एसडीओ ने खेद जताया कि प्रति वित्तीय वर्ष के लक्ष्य के विरुद्ध इंदिरा आवास का आवंटन पचास फीसदी कम है.