न्यू होली गंगेज पब्लिक स्कूल में वाल आर्ट्स का उद्घाटन

खगड़िया : वाल आर्ट्स फैसिटेवल का भव्य उद्घाटन शुक्रवार को न्यू होली गंगेज स्कूल में हुआ. इसमें जापान, जर्मनी, कतर और भारत के जाने माने चित्रकारों ने हिस्सा लिया.... इस आयोजन के माध्यम से 13 नवंबर से 30 नवंबर तक बच्चों को इन महान चित्रकारों के साथ पेटिंग बनाने का अवसर मिलेगा. 13 नवंबर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 9:13 PM

खगड़िया : वाल आर्ट्स फैसिटेवल का भव्य उद्घाटन शुक्रवार को न्यू होली गंगेज स्कूल में हुआ. इसमें जापान, जर्मनी, कतर और भारत के जाने माने चित्रकारों ने हिस्सा लिया.

इस आयोजन के माध्यम से 13 नवंबर से 30 नवंबर तक बच्चों को इन महान चित्रकारों के साथ पेटिंग बनाने का अवसर मिलेगा. 13 नवंबर से 27 नवंबर तक सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय के बच्चों को चित्रकारी एवं अन्य कलात्मक कौशल सिखाये जायेंगे और 28 से 30 नवंबर तक बच्चों द्वारा बनायी गयी पेटिंग की प्रदर्शनी लगायी जायेगी.

स्कूल के निदेशक टीपी जालान ने कहा कि 15 दिवसीय चित्रकारी कार्यशाला का आयोजक कलात्मक खर्च को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है. स्कूल के सह निदेशक समरेश जालान ने बताया कि चित्रकारी में अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त 24 लोगों की टीम फेसिटेवल में भाग लेगी.

जापान से आने वाले आर्ट प्रोजेक्ट के मैनेजर कजौरी हमाओं ने कहा कि यह वाल आर्ट फेसिटेवल बच्चों के मानसिक विकास को मजबूत करेगा. उद्घाटन के अवसर पर महाराष्ट्र के चित्रकार तुषार ,

जर्मनी के चित्रकार टोना और अन्य विदेशी चित्रकारों में डगलस, डायमूके आदि मौजूद थे. बच्चों व स्कूल के शिक्षकों के द्वारा इन कलाकारों का भव्य स्वागत किया गया. मौके पर शिक्षक रंजन कुमार झा आदि उपस्थित थे.