डायरिया का कहर जारी, आठ लोग चपेट में

बेलदौर : डायरिया का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. डायरिया से पीड़ित होने वाले मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. गंभीर रूप से आक्रांत चार मरीजों को सोमवार को उनके परिजनों ने स्थानीय पीएचसी में भरती कराया. जब कि चार रोगियों का इलाज परिजन अपने ही घर ग्रामीण डॉक्टरों से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 27, 2015 9:37 PM

बेलदौर : डायरिया का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. डायरिया से पीड़ित होने वाले मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. गंभीर रूप से आक्रांत चार मरीजों को सोमवार को उनके परिजनों ने स्थानीय पीएचसी में भरती कराया. जब कि चार रोगियों का इलाज परिजन अपने ही घर ग्रामीण डॉक्टरों से करवा रहे हैं.

डायरिया से पीड़ित बेला नौवाद के सत्तो मल्लिक 50 वर्ष, पुत्र प्रीतम कुमार 8 वर्ष, इंदल कुमार 6 वर्ष, एवं भैंसाडीह के अशोक चौधरी के आठ वर्षीय पुत्र सुरज कुमार का इलाज पीएचसी में किया जा रहा है. इस रोग से आक्रांत बेला गांव के प्रमोद मल्लिक, प्रकाश मल्लिक, रेणु देवी एवं रवीना कुमारी का इलाज गांव में ही ग्रामीण डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है.

उल्लेखनीय हो कि एक डेढ़ माह पूर्व इसी गांव के इस दलित मुहल्ले में डायरिया का कहर बरपा था. इससे यहां इस रोग से आक्रांत होने वालों की संख्या दो दर्जन से ज्यादा पहुंच गयी थी. पुन: डायरिया ने उक्त मोहल्ले में रविवार से अपना कहर शुरू कर दिया है. बीएचएम अशोक कुमार ने बताया कि डायरिया पीड़ित मरीजों की हालात नियंत्रण में है.

Next Article

Exit mobile version