सोनवर्षाघाट में दो दिवसीय 40वां जिला वार्षिक अधिवेशन 23 से, तैयारी पूरी
सोनवर्षाघाट में दो दिवसीय 40वां जिला वार्षिक अधिवेशन 23 से, तैयारी पूरी
चौथम. प्रखंड क्षेत्र के सोनवर्षाघाट में जिला संतमत सत्संग का 40वां वार्षिक अधिवेशन 23 व 24 फरवरी को होगा. जिला संतमत सत्संग समिति के अध्यक्ष विश्वप्रकाश सिंह और मंत्री विद्यानंद यादव ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. अध्यक्ष व मंत्री तथा आयोजनकर्ता के सभी सदस्यों ने कहा कि बाहर से आए हुए सभी श्रद्धालुओं के लिए दो दिनों का खाने पीने रहने का इंतजाम किया गया है. वहीं श्रद्धालुओं को बैठने के लिए जमीन पर पुआल, त्रिपाल और चादर के साथ पूरा इंतजाम किया गया है. सहायक मंत्री विमल यादव, मुखिया काजल कुमारी, सरपंच पंकज भगत और पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि दयानंद सहनी ने बताया कि जिला वार्षिक संतमत सत्संग सफल बनाने के लिए यहां के प्रशासन के द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है. शिक्षक सिद्धार्थ कुमार और आशुतोष कुमार यादव ने बताया कि सोनवर्षाघाट की धरती कई तोरण द्वार भी बनाया जा रहा है. शिक्षक सिद्धार्थ कुमार और आशुतोष कुमार यादव ने बताया कि इस संतमत सत्संग के शुभ अवसर पर महर्षि मेही आश्रम कुप्पाघाट भागलपुर से गुरुसेवी भागीरथ दास महाराज, चरणसेवी स्वामी प्रमोद दास महाराज, सत्यप्रकाश बाबा, निर्मलानंद बाबा, परमानंद बाबा, डॉक्टर विवेकानंद बाबा, अरविंद बाबा, अमर बाबा, नरेशानंद बाबा,गुरुनंदन बाबा,गुरुप्रसाद बाबा आयेंगे. भजन गायिका लक्ष्मीराज और रंजना कुमारी का भी सत्संगी आनंद उठाएंगे. मौके पर खगड़िया जिला संतमत सत्संग समिति के पदाधिकारी विश्वप्रकाश सिंह, विद्यानंद यादव, विमल यादव, रामानंद यादव, शिक्षक सिद्धार्थ कुमार, मुखिया काजल कुमारी, सरपंच पंकज भगत, पंचायत समिति सदस्य दयानंद सहनी, विनय कुमार सिंह, राधेश्याम सिंह, महेंद्र पासवान, केदार पासवान, ब्रह्मदेव सहनी, आशुतोष कुमार यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
