डॉ अर्णव ने नहीं लौटायी दवा परिजनों ने किया सड़क जाम

खगड़िया : सदर प्रखंड के दक्षिणी माड़र वार्ड संख्या 4 निवासी अनिल कुमार के नेतृत्व में समाहरणालय के समक्ष दर्जनों लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. गुरुवार की दोपहर दक्षिणी माड़र निवासी अनिल कुमार ने शहर के चिकित्सक डॉ अर्णव आलोक के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 24, 2020 8:11 AM

खगड़िया : सदर प्रखंड के दक्षिणी माड़र वार्ड संख्या 4 निवासी अनिल कुमार के नेतृत्व में समाहरणालय के समक्ष दर्जनों लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. गुरुवार की दोपहर दक्षिणी माड़र निवासी अनिल कुमार ने शहर के चिकित्सक डॉ अर्णव आलोक के विरुद्ध नारेबाजी की. अनिल ने आरोप लगाया कि चिकित्सक डॉ आलोक दवा वापस नहीं कर मारपीट किया है.

सड़क जाम की जानकारी मिलने पर सदर एसडीओ धर्मेंद्र कुमार व इंस्पेक्टर बासुकीनाथ झा ने सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाया. इधर डॉ अर्णव ने बताया कि दवा दुकान बंद रहने के कारण दवा वापस नहीं की गयी है. मरीज के परिजनों को कहा गया कि दो दिन के बाद दवा वापस ली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version