खगड़िया में सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन नहीं बनेगी बाधा

खगड़िया : अब खगड़िया में सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिये जमीन बाधा नहीं बनेगी. सदर प्रखंड के बेला सिमरी गांव निवासी अभिषेक केशरी सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिये 25 एकड़ जमीन दान करने के लिये तैयार हैं. मंगलवार को शहीद प्रभु नारायण अस्पताल परिसर में जय खगड़िया के संयोजक डॉ विवेकानंद ने प्रेस वार्ता कर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 13, 2019 7:09 AM

खगड़िया : अब खगड़िया में सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिये जमीन बाधा नहीं बनेगी. सदर प्रखंड के बेला सिमरी गांव निवासी अभिषेक केशरी सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिये 25 एकड़ जमीन दान करने के लिये तैयार हैं.

मंगलवार को शहीद प्रभु नारायण अस्पताल परिसर में जय खगड़िया के संयोजक डॉ विवेकानंद ने प्रेस वार्ता कर बताया कि जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर के अंदर मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिये 25 एकड़ जमीन उपलब्ध है. इधर भू दाता अभिषेक केशरी ने बताया कि जिले में मेडिकल कॉलेज के लिये किये गये आंदोलन तथा लोकहित को देख वह अपनी 25 एकड़ जमीन कॉलेज के लिये दान करने को तैयार हैं.
उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज के लिये जमीन देने में पांच भाइयों का सहयोग मिल रहा है. पांच भाइयों के हिस्से की 25 एकड़ जमीन दान करने की सहमति बन गयी है. अभिषेक ने बताया कि इससे पूर्व भी उनके पूर्वजों द्वारा जन कल्याण कार्यों के लिये जमीन भूदान में दिया जा चुका है.
इसी परंपरा को वे आगे बढ़ा रहे हैं. इधर डॉ विवेकानंद ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के लिये अब जमीन बाधा नहीं बनेगी. उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी द्वारा मेडिकल कॉलेज के लिये जमीन की तलाश की जा रही थी. लेकिन अब भू दाता सामने आ गये हैं. इधर भू दाता द्वारा जमीन दिये जाने की घोषणा करने के साथ ही लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है.

Next Article

Exit mobile version