जीविका ग्राम संगठन में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जीविका ग्राम संगठन में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
हसनगंज प्रखंड स्थित जगरनाथपुर पंचायत अंतर्गत इटवा आरजू ग्राम संगठन में शुक्रवार को प्रखंड जीविका परियोजना प्रबंधक शहनवाज इरफान की अध्यक्षता में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम को लेकर परियोजना प्रबंधक शहनवाज इरफान ने बताया कि सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही योजनाओं एवं समाज और विकास में महिलाओं की भूमिका पर जीविका ग्राम संगठन में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसकी शुरुआत आरजू ग्राम संगठन से की गई है. बताया महिला संवाद के माध्यम से महिला सशक्तिकरण हेतु राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों की उपलब्धि एवं योजनाओं की जानकारी, उत्कृष्ट कार्य एवं उपलब्धि से संबंधित स्थानीय महिलाओं द्वारा अनुभव साझा, विभिन्न विषयों पर महिलाओं की समस्याओं एवं अपेक्षाओं पर संवाद, परिवार व समाज के अंदर कौन-कौन सी सामाजिक समस्याएं हैं. गांव में कौन-कौन से सामाजिक समस्याएं हैं. पंचायत में कौन-कौन सी सामाजिक समस्या हैं. इसके अलावा घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा, बाल विवाह, महिलाओं के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में कमी, सामाजिक भेदभाव, लिंग भेदभाव, सत्सत जीविकोपार्जन योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना पर चर्चा एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से भी राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु विभिन्न योजनाओं एवं किए गए कार्यों की उपलब्धि पर वीडियो दिखा कर चर्चा की गई. इस दौरान बीसीओ अमरेंद्र गुप्ता, सामुदायिक समन्वयक सुप्रिया कुमारी, दीपावली कुमारी, विक्रम कुमार, कार्यालय सहायक राघवन कुमार, संकुल संघ अध्यक्ष पूजा विश्वास सहित सैकड़ों की संख्या में जीविका दीदी व ग्रामीण आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
