एनडीए के नवनिर्वाचित विधायक को महिला नेत्री ने दी बधाई
एनडीए के नवनिर्वाचित विधायक को महिला नेत्री ने दी बधाई
कटिहार बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने पर स्थानीय भाजपाई खुश है. कई भाजपाईयों ने इस प्रचंड बहुमत की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी का कमाल बताया है. साथ ही डबल इंजन की सरकार की नीतियां, योजनाएं व विकास कार्य को बिहार की जनता ने मुहर लगाया है. भाजपा महिला मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी छाया तिवारी ने विधानसभा चुनाव में मिले जनादेश पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि कटिहार सदर से पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने लगातार पांचवीं बार विधायक बनकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने इस अभूतपूर्व जीत पर तारकिशोर प्रसाद को बधाई देते कहा कि फिर से कटिहार में विकास की रफ्तार तेज होगी. महिला नेत्री ने कदवा से एनडीए घटक दल जदयू से पूर्व सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी, बलरामपुर से लोजपा आर के संगीता देवी व प्राणपुर से निशा सिंह, बरारी से जदयू के विजय सिंह व कोढ़ा से कविता देवी के लगातार दूसरी बार जीत होने पर बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
