बाइक में दुपट्टा फंसने से गिरी महिला, ई रिक्शा के धक्के से मौत

बाइक में दुपट्टा फंसने से गिरी महिला, ई रिक्शा के धक्के से मौत

By RAJKISHOR K | June 6, 2025 6:51 PM

कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के जीआरपी चौक पर बाइक से जा रही एक महिला का दुपट्टा बाइक में फंसने के कारण महिला सड़क पर गिर पड़ी. पीछे से आ रही ई रिक्शा ने महिला को टक्कर मार दी. महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. सदर अस्पताल से रेफर के बाद कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गयी. सीमा कुमारी पति अमरेश कुमार साह मेडिकल कॉलेज में काम खत्मकर अपने एक सहयोगी के साथ बाइक से घर लौट रही थी. इसी दौरान उसका दुपट्टा बाइक के चक्के में फंस गया. वह बाइक से सड़क पर गिर पड़ी. पीछे से आ रही एक ई रिक्शा ने उसे धक्का मार दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सक ने उसकी गंभीर स्थिति को देख उसे कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. जहां ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. घटना बाबत पुलिस ने मृतक के परिजन के बयान पर कांड दर्ज कर शुक्रवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है