कुरसेला चौक पर टैंकलॉरी से कुचल कर महिला की मौत

कुरसेला चौक पर टैंकलॉरी से कुचल कर महिला की मौत

By RAJKISHOR K | November 15, 2025 6:51 PM

कुरसेला एसएच-77 के कुरसेला चौक पर शिव मंदिर के पास शनिवार को टैंकलॉरी से कुचल कर एक महिला की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद महिला को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गयी. भीड़ में किसी ने भी महिला का पहचान नहीं की. टैंकलॉरी से महिला का सिर व शरीर के अन्य भाग बुरी तरह कुचला गया. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर आवश्यक पड़ताल की. पुलिस ने शव को उठाकर थाना लाकर पोस्टमार्टम में कटिहार भेज दिया. दुर्घटना करने वाले टैंकलॉरी को पुलिस ने जब्त कर लिया. महिला की पहचान कराने के लिए पुलिस प्रयासरत बनी हुई थी. समाचार प्रेषण तक महिला की पहचान नहीं हो सकी थी. मृत महिला का उम्र 55 वर्ष आंकी जा रही है. जानकारी अनुसार महिला का सिर बुरी तरह कुचले जाने से इनका पहचान करना कठिन हो रहा था. संभावना में महिला के भागलपुर जिले के रंगरा निवासी होने की बात सामने आ रही थी. पुलिस रंगरा थाना से संपर्क कर इसके परिजनों का पता करने के प्रयास में जुटी थी. एनएच 31 पर बाधित परिचालन में कुरसेला चौक पर वाहनों के गुजरने की आपा धापी बनी रहती है. सड़क पार करने वाले पैदल राहगीरों को वाहन से दुर्घटना का खतरा बना रहता है. समझा जाता है कि सड़क से गुजरने के क्रम में वाहन के चपेट में आकर महिला की मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है