शिक्षक व विद्यालय को बदनाम करने के उद्देश्य से छात्रा से डेढ़ माह पूर्व दो शिक्षिका पर वीडियो बनाने का आरोप

शिक्षक व विद्यालय को बदनाम करने के उद्देश्य से छात्रा से डेढ़ माह पूर्व दो शिक्षिका पर वीडियो बनाने का आरोप

By RAJKISHOR K | June 26, 2025 8:02 PM

संशोधित खबर – विद्यालय खुलते ही गलत ढंग से वीडियो चलाने का लगाया आरोप बरारी प्रखंड के एक कन्या उच्च विद्यालय की छात्राओं का एक कथित यूट्यूबर ने शिक्षिका द्वारा बनाये गये वीडियो को खबर के रूप में चलाने पर छात्राओं ने आक्रोश जताया है. विद्यालय की दसवीं कक्षा में गुरुवार को तीन छात्राओं ने तीन सौ छात्राओं के बीच बताया कि दो शिक्षिकाओं ने करीब डेढ़ माह पूर्व गुमराह कर यह वीडियो बनाया था. एक जून से 22 जून तक विद्यालय में छुट्टी थी. 23 जून को विद्यालय खुला और वीडियो को खबर के रूप में गलत ढंग से चलाकर बदनाम करने की साजिश रची गयी. छात्राओं ने ऐसी गलत खबर चलाने पर जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है. तीनों छात्रा ने प्रभारी प्रधानाध्यापिका को आवेदन देकर बताया कि दोनों शिक्षिका ने हम सभी को गुमराह कर अपनी निजी दुश्मनी साधने के लिए गलत वीडियो बनाया और उसे गलत ढंग से खबर बनाकर भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के लिए चलवाया. छात्राओं ने कहा, इसमें विद्यालय के शिक्षक की कोई गलती नहीं है. यह भी कहा कि हम तीनों छात्रा की कोई भूमिका नहीं है. विद्यालय की कई छात्राओं ने बताया कि विद्यालय में पढ़ाई का माहौल है. शिक्षक एवं शिक्षिका सभी व्यवहार कुशल एवं पठन पाठन में गतिमान है. किसी भी प्रकार से अमर्यादित या गलत व्यवहार कहीं से भी विद्यालय में नहीं है. विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक एवं शिक्षिका ने बताया कि अभी ग्यारहवी में नामांकन लिया जा रहा है. परीक्षा भी चल रही है. जिसने भी ऐसा किया है वह गलत है. बच्चों के भविष्य से किसी भी प्रकार से खिलवाड़ बर्दास्त नहीं किया जा सकता. प्रखंड का एकमात्र कन्या उच्च व मध्य विद्यालय है. छात्राओं की भीड़ नामाकंन को लगी रही. प्रभारी प्रधानाध्यापक पवन कुमार ने बताया कि छात्राओं को आगे कर इस घृणित कार्य में संलिप्त करना गलत है. शिक्षक सुमन ने बताया कि तीन माह सेवा पुस्तिका को लेकर शिक्षिका द्वारा विद्यालय में तालाबंदी की थी. जिसकी जांच डीपीओ व बीईओ के द्वारा कर जांच प्रतिवेदन डीइओ को सौंपने के उपरांत विभागीय आदेश पर दो शिक्षिका व एक शिक्षक को निलंबित किया गया था. एक शिक्षक को अन्य विद्यालय में प्रतिनियुक्त की थी. इसी मामले को लेकर दुश्मनी साधने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है