उमवि बैरगाछी में शिक्षा में सुधार को ले ग्रामीणों ने किया हंगामा
उमवि बैरगाछी में शिक्षा में सुधार को ले ग्रामीणों ने किया हंगामा
हसनगंज प्रखंड स्थित बलुआ पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैरगाछी में शुक्रवार को विद्यालय विधि व्यवस्था में सुधार लाने को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. वार्ड सदस्य सह विद्यालय अध्यक्ष मेहदी ने बताया कि प्रधानाध्यापक विभाष कुमार झा बिना बैठक व बिना प्रस्ताव लिए विद्यालय विकास मद की राशि मनमाने ढंग से खर्च करते हैं. सरकार की जारी गाइडलाइंस के तहत विद्यालय में नवनियुक्त बीपीएससी शिक्षक को मध्याह्न भोजन चलाने का प्रभार प्राप्त हुआ है. पूर्व की अपेक्षा मध्यान भोजन गुणवत्ता परोसा जाता है. बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन मिल रहा है. लेकिन कुछ दिनों से विद्यालय में ही कुछ शिक्षक इससे ना खुश हैं. नवनियुक्त एमडीएम प्रभारी जो गुणवत्तापूर्ण बच्चों को भोजन खिला रहे हैं. गाइडलाइंस के मुताबिक मध्याह्न भोजन चला रहे हैं. उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. विद्यालय में मध्याह्न भोजन चला रहे नवनियुक्त एमडीएम प्रभारी से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने प्रताड़ित करने वाले किसी शिक्षक का नाम नहीं लेते हुए कहा कि विगत दिनों कुछ लोग नशा करके विद्यालय पहुंचे और मुझे प्रताड़ित करने लगे कि मध्याह्न भोजन ठीक से नहीं चल रहा है. एमडीएम प्रभार को छोड़ दें. विद्यालय के बच्चे से पूछा गया तो सभी बच्चों ने कहा कि भोजन बेहतर मिल रहा है. बावजूद साजिश के तहत कुछ लोगों के द्वारा मुझे एमडीएम का प्रभार छोड़ने के लिए डराया धमकाया. ग्रामीणों के द्वारा अगर बोला जाता है कि भोजन ठीक नहीं है या मध्याह्न भोजन योजना का संचालन विद्यालय में सही नहीं चल रहा है तो मैं आज इस प्रभार का त्याग कर दूंगा. विद्यालय राजनीति का अड्डा बना हुआ है. विद्यालय संचालन में घोर लापरवाही बरती जा रही है. दस साल से विद्यालय में बैठक नहीं बुलाई गई है. बिना विद्यालय शिक्षा समिति के प्रस्ताव का ही विकास मद की राशि मनमाने ढंग से खर्च कर दी जाती है. विद्यालय प्रधानाध्यापक विभाष कुमार झा ने बताया कि लगाए जा रहे सभी आरोप बेबुनियाद है. विद्यालय अध्यक्ष को पूछ कर ही विकास मद की राशि खर्च की जाती है. दर्जनों ग्रामीण व गणमान्य लोग आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
