बच्चों को परोसे जाने वाले गुणवत्ताविहीन भोजन पर ग्रामीणों में आक्रोश

प्रधानाध्यापक ने करीब 70 बच्चों को सफेद चावल एवं निम्न गुणवत्ता वाले सब्जी में अंडा देकर गुणवत्ताहीन भोजन कराकर मध्याह्न भोजन की औपचारिकता पूरी कर दी.

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 10:55 PM

आजमनगर. प्रखंड क्षेत्र के दनिहां पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलसमा में निर्धारित मीनू के आधार पर छात्र- छात्राओं को शुक्रवार के दिन पलाव, काबुली चना व अंडा सहित उत्तम गुणवत्ता वाले भोजन कराये जाने थे. पर प्रधानाध्यापक ने करीब 70 बच्चों को सफेद चावल एवं निम्न गुणवत्ता वाले सब्जी में अंडा देकर गुणवत्ताहीन भोजन कराकर मध्याह्न भोजन की औपचारिकता पूरी कर दी. स्थानीय ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों ने आक्रोश जताते हुए कहा विद्यालय संचालन में अनियमितता व मध्याह्न भोजन सहित थाली उपलब्ध कराने के नाम पर विभाग खानापूर्ति कर रहा है. मध्याह्न भोजन में उपयोग होने वाली सामग्रियां जो गुणवत्ता से विहीन एवं घटिया किस्म की हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि खाना निम्न प्रकार की बनायी जाती है. जिसमें गुणवत्ता हीन नमक, तेल एवं मसाले का इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जा रहा है. दर्जनों बच्चों को अपने घर से थाली लेकर विद्यालय आना पड़ता है. विद्यालय प्रधान मनोज कुमार शर्मा से थाली के गुणवत्ता मानकों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि मुझे कुछ नहीं पता है. जो भी पूछना है मध्याह्न भोजन प्रभारी जय जीव मंडल से पूछिये. उन्होंने ही विद्यालय में थाली उपलब्ध करायी है. साथ ही शुक्रवार के मीनू से संबंधित पूछे जाने पर उन्होंने चुप्पी साध ली. ग्रामीणों दिवाकर सिंह, बिल्लु कुमार, आदित्य कुमार, इरशाद अहमद, फैजान आलम व जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ साथ जिलाधिकारी कटिहार से उक्त विद्यालय का सुचारू रूप से संचालित हो इसके लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए मध्याह्न भोजन का सुधार एवं छोटे थाली के विरुद्ध जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है एमडीएम प्रभारी जयजीव मंडल ने बताया शुक्रवार के दिन पुलाव, काबुली चना एवं अंडा परोसे गये. वहीं जो शाकाहारी बच्चों के लिए फल की सुविधा उपलब्ध करायी जानी है. यदि नहीं किया जाता है तो नियमावली के विरुद्ध है. जांच की जायेगी. जांच उपरांत आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version