विकास कुमार कटिहार के रेलवे मजिस्ट्रेट बनाये गये

विकास कुमार कटिहार के रेलवे मजिस्ट्रेट बनाये गये

By RAJKISHOR K | April 21, 2025 7:25 PM

कटिहार पटना उच्च न्यायालय द्वारा बिहार में खाली पड़े एक्साइज जज के कोर्ट में 44 नये एक्साइज जजों की पोस्टिंग की अधिसूचना जारी की है. जिसमें कटिहार कोर्ट में हाल में ही पदस्थापित एडीजे संजय कुमार पांच को एक्साइज जज वन और सौरभ सिंह को एक्साइज जज टू बनाया गया है. कटिहार में ही पूर्व से पदस्थापित न्यायिक दंडाधिकारी कविता कुमारी को कटिहार का नया एसडीजेएम बनाया गया है. जबकि औरंगाबाद में पदस्थापित न्यायिक दंडाधिकारी विकास कुमार को कटिहार का नया रेलवे मजिस्ट्रेट बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है