पशुओं को टीका लगाने के लिए वैक्सीनेटर टीम रवाना

पशुओं को टीका लगाने के लिए वैक्सीनेटर टीम रवाना

By RAJKISHOR K | November 17, 2025 6:24 PM

प्राणपुर प्रखंड मुख्यालय के पशु चिकित्सालय परिसर से पशुपालन पदाधिकारी डॉ जयप्रकाश कुमार ने वैक्सीनेटर टीम को रवाना किया. पशुपालन विभाग बिहार सरकार के आदेशनुसार प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में डोर टू डोर भ्रमण कर गला घोंटू व लंगड़ी रोग के विरुद्ध 17 नवंबर से लेकर 15 दिसंबर तक टीकाकरण किया जायेगा. साथ में भूख जगने के लिए किरमी का दवाई दिया जायेगा. प्राणपुर प्रखंड के सभी पंचायतों के पशु चिकित्सा वैक्सीनेटर को रवाना किया गया. इस मौके पर प्रशांत कुमार रजक, बिनोद रविदास, प्रभास कुमार राम, अमर कुमार रजक, रवि कुमार के साथ दर्जनों पशु चिकित्सा वैक्सीनेटर टीम मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है