10 हजार का ईनामी फरार अभियुक्त सहित दो गिरफ्तार

10 हजार का ईनामी फरार अभियुक्त सहित दो गिरफ्तार

By RAJKISHOR K | December 29, 2025 6:45 PM

कोढ़ा कोढ़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने चोरी व लूट कांड में लंबे समय से फरार चल रहे 10 हजार के इनामी अभियुक्त गुड्डू यादव व उसके एक सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी एसपी के निर्देश पर गठित विशेष छापामारी टीम ने की. 22 अक्तूबर 2020 की सुबह करीब 10 बजे जुराबगंज में कोढ़ा गैंग के सक्रिय सदस्य समीर कुमार यादव, रोहित कुमार उर्फ शुभम कुमार तथा अन्य सहयोगियों ने बैंक से पैसा निकालकर लौट रहे लोगों को निशाना बनाया था. लूटपाट एवं झपट्टा मारने की घटना को अंजाम दिया गया था. उक्त घटना को लेकर कोढ़ा थाना कांड संख्या 478/20 दर्ज किया था. इस कांड में शामिल अभियुक्त गुड्डू यादव घटना के बाद से फरार चल रहा था. पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित किया था. फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर एसपी के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कटिहार-02 के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने 28 दिसंबर की रात्रि जुराबगंज में छापामारी कर इनामी अभियुक्त गुड्डू यादव, पिता ललवा यादव, नया टोला जुराबगंज, थाना कोढ़ा निवासी को गिरफ्तार किया. उसके सहयोगी अभय कुमार, पिता स्व विक्रम यादव, थाना कोढ़ा निवासी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार, इस कांड में पूर्व में तीन अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. गिरफ्तार अभियुक्तों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. फिलहाल दोनों अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है