सेंट्रल बैंक शाखा प्रबंधक की शिकायत पर बारसोई पुलिस ने दो डिफाल्टर लोनी को किया गिरफ्तार
दो डिफाल्टर लोनी को किया गिरफ्तार
बारसोई प्रखंड के रघुनाथपुर स्थित सेंट्रल बैंक से लोन के द्वारा ऑटो लेकर समय पर लोन नहीं चुकाने तथा बैंक द्वारा लोन की मांग किये जाने पर घर से फरार चल रहे दो लोनी को सेंट्रल बैंक शाखा प्रबंधक की शिकायत पर बारसोई पुलिस ने बुधवार की रात को गिरफ्तार कर लिया है. सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि दोनों लोनी ऑटो खरीदने के लिए तीन लाख रूपये का लोन 2014 में लिए थे. पर लोन नहीं चुका रहे थे. 2018-19 में दोनों पर सर्टिफिकेट केस किया तथा कटिहार के जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी के द्वारा वारंट जारी किया. बारसोई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों लोनी रघुनाथपुर निवासी महेश साह के पुत्र टिंकू साह व सोनेलाल रविदास के पुत्र प्रकाश रविदास को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में बारसोई थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों लोनी को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. बैंक से लोन लेकर चुकता नहीं करने का इरादा रखने वालों के बीच हरकंप है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
