सदर अस्पताल टोटो से पिता का इलाज करने पहुंचा युवक, टोटो की चोरी
सदर अस्पताल टोटो से पिता का इलाज करने पहुंचा युवक, टोटो की चोरी
कटिहार सदर अस्पताल परिसर इन दिनों चोरों के लिए सेफ जोन बन गया है. आए दिन अस्पताल से कभी साइकिल तो बाइक चोरी की घटनाएं सामने आती रही हैं. लेकिन अब चोरों ने अपनी दिलेरी दिखाते हुए टोटो तक गायब कर दिया. घटना सोमवार की है. हपला निवासी अंकित कुमार अपने पिता का इलाज कराने के लिए सोमवार को सदर अस्पताल पहुंचा था. अस्पताल पहुंचने के बाद उन्होंने अपने टोटो को अस्पताल परिसर स्थित रेन बसेरा के पास खड़ा कर दिया और पिता को लेकर डॉक्टर से इलाज कराने चले गया. करीब एक घंटे बाद जब अंकित अपने टोटो के पास लौटा तो उनका टोटो वहां से गायब था. टोटो गायब मिलने के बाद उन्होंने पूरे अस्पताल परिसर में काफी खोजबीन की. लेकिन टोटो का कोई सुराग नहीं मिला. चोरों ने मौका पाकर टोटो चोरी कर आसानी से फरार हो गया था. अस्पताल परिसर में सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. दर्जनों सुरक्षा गार्ड रहने के बावजूद भी चोरों में कोई भय नहीं है. चोर बड़ी आसानी से सदर अस्पताल पहुंचता है और वहां पर परिसर में साइकिल हो बाइक हो उन्हें लेकर चंपत हो जाता है. अंकित कुमार ने बताया कि टोटो उनके पिता के नाम पर है. अपने पिता को लेकर टोटो पर सवार होकर अस्पताल पहुंचे थे. एक घंटा के बाद वापस आए तो टोटो को चोरों ने चोरी कर लिया था. इधर इस घटना को बात सदर अस्पताल में लगाए गए सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है. इधर इस चोरी की घटना के बाद पीड़ित परिवार ने नगर थाना में चोरी की घटना का मामला दर्ज कराया. पुलिस मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
