बकरीद को लेकर सुरक्षा के किये गये पुख्ता इंतजाम

बकरीद को लेकर सुरक्षा के किये गये पुख्ता इंतजाम

By RAJKISHOR K | June 7, 2025 7:06 PM

– एसपी ने मस्जिद एवं ईदगाहों का किया निरीक्षण कटिहार ईद उल अजहा बकरीद शनिवार को जिले में शांति सोहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. जिला पुलिस-प्रशासन ने पूरी कर ली है. डीएम व एसपी के निर्देश पर सभी संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती दिखी. मस्जिद एवं ईदगाह में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. एसपी वैभव शर्मा पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के साथ कई मस्जिद व ईदगाह का निरीक्षण किये. इस दौरान एसपी ने वहां मौजूद लोगों से बातचीत की. एसपी ने पुलिस पदाधिकारी को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए. दूसरी ओर पुलिस पदाधिकारियों की नजर सोशल मीडिया पर बनी रही. कई मुख्य चौक- चौराहा पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ मुस्तैदी से तैनात थे. जिले के मनिहारी, बारसोई एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था में जुटे हुए थे. सुरक्षा व्यवस्था का मॉनिटरिंग करते हुए संवेदनशील स्थानों पर तैनात पुलिस पदाधिकारी को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने को लेकर निर्देशित कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है