टिकट चेकिंग अभियान, 641 बेटिकट यात्री से वसूले 4.69 लाख वसूला जुर्माना
टिकट चेकिंग अभियान, 641 बेटिकट यात्री से वसूले 4.69 लाख वसूला जुर्माना
कटिहार डीआरएम के निर्देश पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक व सहायक वाणिज्य प्रबंधक के नेतृत्व में टीटीई ने रेल पुलिस के सहयोग से कटिहार रेल मंडल के बारसोई एवं किशनगंज में बुधवार को चेकिंग अभियान चलाया. 641 विदाउट टिकट यात्रियों को पकड़कर उससे 4.69 लाख रुपया जुर्माना राशि वसूल किया. ट्रेनों में अगर बिना टिकट यात्रा कर रहे हैं तो आप सचेत हो जायें. रेलवे विशेष चेकिंग अभियान चला रही है. सैकड़ों की तादात में विदाउट टिकट यात्री पकड़े जा रहे हैं. डीआरएम किरेंद्र नरह के निर्देश पर कटिहार रेल मंडल में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनूप कुमार सिंह के निर्देशानुसार तथा सहायक वाणिज्य प्रबंधक कुमार जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में किशनगंज एवं बारसोई स्टेशन पर कटिहार एवं मालदा स्क्वॉड की संयुक्त टीम ने एक विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया. कटिहार स्क्वॉड टीम के सहयोग से 299 बिना टिकट यात्री पकड़े गये. जुर्माना वसूला गया. 192 अनियमित टिकट वाले यात्रियों से नियमानुसार राशि अर्जित किया गया. मालदा स्क्वॉड टीम ने 64 बिना टिकट यात्री, जुर्माना 59,145 रुपया तथा 86 अनियमित टिकटों के नियमितीकरण से 21,500 रुपए वसूला है. कटिहार मंडल के बारसोई एवं किशनगंज में विशेष टिकट चेकिंग अभियान में कुल 641 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया. जिससे कुल जुर्माना राशि 4,69,710 रूपए वसूला गया. यह विशेष टिकट चेकिंग अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा. इस अभियान का सकारात्मक प्रभाव यह है कि यात्री अब टिकट काउंटर से अधिक संख्या में टिकट खरीद रहे हैं, जिससे रेलवे के राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है. अनूप कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
