राधेकृष्ण मंदिर में चोरी की कोशिश नाकाम

राधेकृष्ण मंदिर में चोरी की कोशिश नाकाम

By RAJKISHOR K | November 16, 2025 7:25 PM

– ग्रामीणों ने भागते चोर को दबोचा, पुलिस ने किया गिरफ्तार बारसोई प्रखंड के बलतर पंचायत के सरलपुर गांव स्थित राधेकृष्ण मंदिर में रविवार की सुबह चोरी की कोशिश नाकाम हो गयी. मंदिर से पूजन सामग्री चुराकर भाग रहा एक युवक चोर को ग्रामीणों की सजगता से पकड़ा गया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया. पकड़े गये युवक की पहचान नगर पंचायत बारसोई के बारसोई बाजार निवासी राम अवतार महतो के पुत्र वीरेंद्र कुमार महतो उर्फ बेलर के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि सुबह मंदिर के आसपास कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी गयी. जिसके बाद युवक को भागते हुए पकड़ लिया गया. सूचना पर बारसोई थानाध्यक्ष राज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को हिरासत में ले लिया. तलाशी में उसके पास से कांसे की घंटी, कांसे का लोटा, कांसे का दिया और एक माइक के दो साउंड बॉक्स बरामद किया गया. जिनकी पहचान मंदिर की सामग्री के रूप में की गयी. पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कर लिया है. पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है