जीत के बाद मुख्य पार्षद ने विधायक को दी बधाई
जीत के बाद मुख्य पार्षद ने विधायक को दी बधाई
कोढ़ा विधानसभा चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कोढ़ा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सह जदयू नेता धीरज कुमार सिंह व पार्षद धर्मवीर चौधरी उर्फ पिन्टु ने कहा कि इस बार की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जनता के विश्वास व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकास योजनाओं का परिणाम है. कहा कि सरकार शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य सहित कई क्षेत्रों में किये गये कार्यों ने जनता के बीच सकारात्मक माहौल बनाया. जिसका लाभ चुनाव में स्पष्ट रूप से दिखाई दिया. उन्होंने बताया की जिस तरह महिला सशक्तिकरण को लेकर हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहली बार महिलाओं की रोजगार की दिशा में गांव-गांव में बसे अंतिम पायदान की महिलाओं को जीविका से जोड़ा गया था. महिलाओं की रोजगार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम था. विशेष सहायता देते हुए रोजगार के लिए जीविका से जुड़ी महिलाओं को दस हजार की मदद लेकर महिला सशक्तिकरण को बल दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
