एमजेएम महिला कॉलेज में अव्यवस्था देख भड़के कुलपति
पूर्णिया विवि के कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह ने मंगलवार को जिले के चार कॉलेजाें का निरीक्षण किया.
पूर्णिया विवि के कुलपति ने कटिहार के चार कॉलेजों का किया निरीक्षण
डीएस कॉलेज में छात्र संगठनों ने कराया समस्याओं से अवगत
कटिहार. पूर्णिया विवि के कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह ने मंगलवार को जिले के चार कॉलेजाें का निरीक्षण किया. सबसे पहले सीताराम चमरिया कॉलेज जहां चतुर्थ सेमेस्टर की हो रही परीक्षा का जायजा लिया. उसके बाद एमजेएम महिला कॉलेज पहुंचे. जहां साफ-सफाई की कमी व अव्यवस्था पर भड़क गये. इस दौरान उन्होंने प्राचार्य डॉ दीपाली मंडल से कॉलेज परिसर की साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया. अव्यवस्था व शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों में स्पष्ट रूप से तालमेल नहीं दिखा. जब प्रधान सहायक व अर्थपाल द्वारा कुलपति के समक्ष ही वर्तमान प्राचार्य के साथ कार्य नहीं करने के लिए हाथ जोड़ ली. इस दौरान दोनों से बातचीत कर समझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों द्वारा स्पष्ट रूप से जवाब दिया कि वर्तमान प्राचार्य के साथ काम करना अब मुश्किल साबित होने लगा है. इस दौरान अलग-अलग छात्र संगठनों ने एमजेएम महिला कॉलेज की समस्याओं से अवगत कराया. इसके बाद डीएस कॉलेज पहुंचे. जहां अभाविप के प्रांत सह मंत्री विनय कुमार सिंह ने जनरल छात्रावास की जर्जरता से अवगत कराया. साथ ही इग्नू में व्याप्त कुव्यवस्था को लेकर भी अवगत कराया. उन्होंने बताया कि नियमत: हर वर्ष अलग अलग कर्मचारियों का रखने का प्रावधान है. लेकिन कई कर्मचारी जमे हुए हैं. इतना ही नहीं बीएड व आउटसोर्सिंग जैसे कमियों को इग्नू में रखकर राशि की बंदरबाट की परंपरा चली आ रही है. इस दौरान संचालित परीक्षा का भी निरीक्षण कुलपति व विवि पदाधिकारी डॉ पटवारी यादव द्वारा किया गया. उसके बाद कुलपति केबी झा कॉलेज पहुंचे. जहां करीब एक घंटा से अधिक समय तक निरीक्षण किया. सबसे पहले रूम नंबर एक और दो में गये जहां जर्जर भवन के बीच हो रही परीक्षा को लेकर अवाक रह गये. साथ ही परीक्षा दे रही एक बैंच पर दो से तीन छात्राओं व एक ही विषय के रहने के कारण प्रभारी प्राचार्य को इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया. करीब एक घंटे के दौरान सभी परीक्षा हॉल का निरीक्षण कर प्राचार्य कक्ष पहुंचे. जहां अलग-अलग छात्र संगठनों की समस्याओं से अवगत हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
