मक्का व्यवसाय के साथ नहीं हुई थी लूट कांड की घटना

मक्का व्यवसाय के साथ नहीं हुई थी लूट कांड की घटना

By RAJKISHOR K | May 29, 2025 7:59 PM

– कर्ज से बचने के लिए गढ़ी थी झूठी कहानी लूट की कटिहार कोढ़ा थाना क्षेत्र के कोलासी में घटित लूट कांड की घटना झूठी थी. व्यवसाय ने कर्ज से बचने के लिए लूट कांड साजिश रची थी. एसपी वैभव शर्मा ने गुरुवार की शाम प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि धर्मेंद्र कुमार दास पिता शंभू दास सिमरिया भागा जी टोला ने कोढ़ा थाना में आवेदन दिया कि वह मक्का व्यवसायी है. बैंक से 6.10 लख रुपए निकासी कर अपने घर जा रहा था. इस दौरान बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर 6.10 लख रुपए लूट लिया. घटना को लेकर पुलिस संदेह में थी. पुलिस कप्तान ने कांड उदभेदन को लेकर एसडीपीओ सदर 2 धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में कोढ़ा थानाध्यक्ष सुजीत कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी को लेकर एक टीम का गठन किया गया. मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गयी. पूछताछ के क्रम में वादी ने बताया कि बैंक से रुपया निकाल कर वह अपने दोस्त आलोक कुमार पिता वीरेंद्र सिंह कोलाशी संथाली मोड़ निवासी को रखने दिया था. उसके बाद वह मक्का लोड कराने चला गया. मक्का लोड कराकर वापस आया और रुपया लेकर घर जाने लगा, जिस क्रम में अपराधी ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. घटनास्थल का निरीक्षण व सीसीटीवी फुटेज में लूट फर्जी निकली गठित पुलिस टीम घटना की सूचना के कुछ घंटे अंतराल ही घटनास्थल पर पहुंच गई तथा मामले की तफ्तीश में जुट गयी. घटनास्थल का निरीक्षण व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज कैमरा का अवलोकन किया. जिसमें देखा गया कि वादी के पीछे कोई गाड़ी नहीं थी. घटनास्थल व उसके आसपास भी लूटपाट के किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं थी. इसके बाद पुलिस को संदेह हुआ व वादी धर्मेंद्र से पूछताछ शुरू की. इस दौरान अपने स्वीकृत बयान में वादी ने बताया कि उसके ऊपर 15 से 20 लाख रुपया का कर्ज है. जिसके कारण वह काफी परेशान रहते हैं. इसी कारण उसने झूठी लूट की कहानी बताया. ताकि कुछ दिनों तक लेनदार उसे परेशान ना करें. उसके बाद धर्मेंद्र के निशानदेही पर कोलासी स्थित गोदाम में छापेमारी कर गोदाम में रखें 6.10 लाख रुपया बरामद कर लिया. इस संदर्भ में एसपी ने कहा कि वादी के विरुद्ध कोढ़ा थाना में कांड दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस कांड का उद्भेदन महज छह घंटा में कर ली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है