कोलासी बाजार से उत्तरी सिमरिया तक की सड़क बदहाल
कोलासी बाजार से उत्तरी सिमरिया तक की सड़क बदहाल
कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के कोलासी बाजार से उत्तरी सिमरिया पंचायत तक जाने वाली मुख्य सड़क की स्थिति दिनों-दिन बदतर होती जा रही है. यह सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग-81 से जुड़ने वाली अहम कड़ी है. जो क्षेत्र के दर्जनों गांवों को बाजार और अन्य आवश्यक सेवाओं से जोड़ती है. लेकिन बीते कुछ महीनों से यह सड़क जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है. जिससे स्थानीय लोगों का आवागमन दूभर हो गया है. हर दिन होती है जद्दोजहद स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग से रोज़ाना सैकड़ों लोग स्कूल, कॉलेज, बाजार और दफ्तरों के लिए आते-जाते हैं. लेकिन सड़क की खराब स्थिति के कारण दोपहिया वाहन चालक तो क्या, पैदल चलना भी किसी जोखिम से कम नहीं है. बरसात के समय स्थिति और भी विकट हो जाती है. जब गड्ढों में पानी भर जाता है. रास्ता पहचानना मुश्किल हो जाता है. उत्तरी सिमरिया पंचायत के ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन वाहन फिसलते हैं. लोग चोटिल होते हैं. सड़क पर हर कदम पर खतरा बना रहता है. छोटे बच्चे और बुजुर्ग तो घर से निकलने में भी डरते हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि बरसात शुरू होने से पहले इस सड़क की मरम्मत करायी जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
