नये एसडीपीओ ने थाना का किया निरीक्षण, क्षेत्र का किया दौरा

नये एसडीपीओ ने थाना का किया निरीक्षण, क्षेत्र का किया दौरा

By RAJKISHOR K | June 26, 2025 7:24 PM

अमदाबाद मनिहारी के नये एसडीपीओ विनोद कुमार ने पदभार ग्रहण करने के बाद गुरुवार को अमदाबाद पहुंच कर थाना क्षेत्र का भ्रमण कर भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद थाना पहुंच कर थाना से जुड़ी विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही थानाध्यक्ष कुंदन कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने अमदाबाद पहुंचकर थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में भ्रमण कर इलाके की भौगोलिक स्थिति का जायजा लिये. फिर थाने का निरीक्षण भी किये. उन्होंने शांति व्यवस्था बनाए रखने व अपराध पर नियंत्रण करने इत्यादि को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये हैं. मौके पर अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार राम, एसआई सुनील सिंह, उमेश सिंह, अखिलेश बैठा, इन्द्रमणी महतो, प्रियंका कुमारी वीणा कुमारी सहित थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है