बूडको की ओर से बन रही सड़क व नाला निर्माण कार्य का महापौर ने लिया जायजा
बूडको की ओर से बन रही सड़क व नाला निर्माण कार्य का महापौर ने लिया जायजा
– पानी की स्वच्छता व गुणवत्ता की जांच पर दिया बल कटिहार शहर में बुडको की ओर से बनाये जा रहे सड़क व नाला निर्माण का मेयर उषा देवी अग्रवाल ने रविवार को जायजा लिया. इस दौरान नगर आयुक्त संतोष कुमार, उपमेयर मंजूर खान, एसडीओ निगम अमर झा, कनीय अभियंता अजय कुमार सिंह के साथ निगम पार्षद भोला सहनी भी मौजूद थे. मालूम हो कि शहरी क्षेत्र से जलनिकासी को लेकर 220 करोड़ की राशि से बुडको द्वारा स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज का निर्माण कराया जा रहा है. साथ ही कई सड़क का निर्माण किया जा रहा है. समय अवधि पूरा होने के करीब के बाद भी अब तक कार्य में गति नहीं आने से शहरवासी बरसात में जलजमाव की समस्या को लेकर अभी से ही सहमे हुए हैं. इस दौरान मेयर उषा देवी अग्रवाल ने जल नल योजना के तहत शहर के विभिन्न वार्डों में स्वच्छ पानी सप्लाई का भी जायजा लिया. उन्होंने पानी की स्वच्छता व गुणवत्ता की भी जांच पर बल दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
