ठंड बढ़ने के साथ गुलजार होने लगा गर्म कपड़ों का बाजार

जैसे-जैसे सर्द मौसम अपनी रफ्तार पकड़ रही है. शहर का बाजार भी गर्म कपड़ों की खरीदारी से गुलजार होने लगा है.

By RAJKISHOR K | November 18, 2025 7:26 PM

कटिहार. जैसे-जैसे सर्द मौसम अपनी रफ्तार पकड़ रही है. शहर का बाजार भी गर्म कपड़ों की खरीदारी से गुलजार होने लगा है. शहर के न्यू मार्केट रोड सहित मुख्य बाजार में इन दिनों ऊनी कपड़ों के स्टॉलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जहां पहले सिर्फ स्थायी दुकानें ही गर्म कपड़ों का व्यापार करती थी. अब अस्थायी दुकानों की भरमार भी होने लगी है. इन दुकानों पर स्वेटर, जैकेट, मफलर, टोपी, शॉल से लेकर बच्चों और महिलाओं के लिए आकर्षक ऊनी कपड़े उपलब्ध कराये जा रहे हैं. स्थानीय दुकानदारों के मुताबिक, दिल्ली और लुधियाना से गर्म कपड़ों की बड़ी खेप कटिहार पहुंच चुकी है. थोक बाजार में माल आने के बाद खुदरा विक्रेताओं ने भी अपनी दुकानें सजा ली हैं. अस्थायी स्टॉल लगाने वाले दुकानदारों ने बताया कि सर्दी अभी पूरी तरह नहीं बढ़ी है, लेकिन सुबह व शाम की ठिठुरन ने लोगों को पहले से ही गर्म कपड़ों की तलाश में बाजार की ओर खींचना शुरू कर दिया है. विशेषकर महिलाओं व बच्चों के लिए रंग-बिरंगे नये डिजाइन के ऊनी कपड़ों की मांग लगातार बढ़ रही है. शहर के न्यू मार्केट रोड में खासा भीड़ देखी जा रही है. जहां लोग गर्म कपड़ों की कीमत व क्वालिटी की तुलना कर अपने हिसाब से कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि जैसे-जैसे सर्दी बढ़ती जायेगी बिक्री में तेजी भी शुरू हो जायेगी. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग ने भी आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना जतायी है. जिसके चलते व्यापारियों को बाजार में और रौनक बढ़ने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है