संसद में गूंजा कटिहार जिले में हो रहे कटाव का मामला
संसद में गूंजा कटिहार जिले में हो रहे कटाव का मामला
– कटाव निरोधक व पुनर्वास को लेकर ठोस कदम उठाये केंद्र सरकार: सांसद कटिहार जिले के विभिन्न प्रमुख नदियों से हो रहे कटाव की रोकथाम के मामला गुरुवार को संसद में गूंजा. स्थानीय सांसद तारिक अनवर ने लोकसभा के सदन में गुरुवार को जिले में हो रहे कटाव का मामला उठाते हुए केंद्र सरकार से इसके समाधान की दिशा में ठोस पहल करने की मांग की है. सांसद ने सदन को बताया कि बिहार के सीमांचल इलाके में नदियों का जाल है. नदियों से घिरे सीमांचल में कटाव की समस्या हर साल विकराल होती जा रही है. लगातार बाढ़ और कटाव की समस्या के चलते बड़ी संख्या में किसान परेशान है. लगातार हो रहे कटाव से किसानों को कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ता है. गंगा, कोसी व महानंदा नदी के कटाव की वजह से किसानों की पुश्तैनी जमीन खत्म हो रही है और कई बस्तियां उजड़ चुकी है. खासतौर उनके कटिहार संसदीय क्षेत्र के कुरसेला, बरारी, कदवा और अमदाबाद प्रखंड में कई ऐसे क्षेत्र है. जहां कई गांव लगातार कटाव से प्रभावित हो रहे है और नदी में विलीन होते जा रहा है. सांसद अनवर ने अफसोस जताते हुए सदन में कहा कि हमारे इलाके के लोग खेती-किसानी पर ज्यादा निर्भर है. लेकिन कटाव के चलते किसानों की जमीन बह जाती है. हमारा क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र है. हमारे किसान एवं मजदूर आज बेबसी की जिंदगी गुजार रहे है. जिला कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता पंकज कुमार तमाखुवाला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सांसद श्री अनवर ने सरकार से मांग की है कि हमारे संसदीय क्षेत्र कटिहार में लुप्त हो गए गांवों के पुनर्वास का काम युद्धस्तर पर किया जाय. सांसद ने सरकार से इस कटाव जैसे गंभीर स्थिति पर तत्काल ठोस कदम उठाने और पुनर्वास एवं कटाव निरोधक कार्य तेज करने का अनुरोध किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
