आमलोगों के विश्वास पर खरा उतरना पहली प्राथमिकता

आमलोगों के विश्वास पर खरा उतरना पहली प्राथमिकता

By RAJKISHOR K | June 4, 2025 6:48 PM

कटिहार नगर निगम उपचुनाव के लिए वार्ड नंबर 41 से निगम पार्षद के पद के लिए मुन्नी देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मुन्नी देवी ने कहा कि वार्ड नंबर 41 की जनता का मान सम्मान का ख्याल रखना उनकी प्राथमिकता होगी. साथ-साथ वार्ड के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का कार्य के साथ सड़क निर्माण नल का निर्माण एवं केंद्र सरकार व बिहार सरकार की योजनाओं को अंतिम पायदान में बैठे हुए जनता तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा. नामांकन के अवसर पर सौरभ कुमार मालाकार, अमरनाथ राम, हरदेव पोद्दार, राम इकबाल साह, संजय यादव, दिनेश यादव, हैदर अली, हरीबदन यादव, राजकुमार जायसवाल, मनोज गुप्ता, सुभाष यादव, सत्यनारायण यादव, जामुन सहनी, उपेन्द्र सहनी, रंजीत पोद्दार, गणेश पोद्दार सहित बड़ी संख्या में समर्थक एवं वार्ड वासी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है