ट्रैक्टर पलटने से बाल-बाल बची चालक की जान
ट्रैक्टर पलटने से बाल-बाल बची चालक की जान
कोढ़ा कोढ़ा थाना क्षेत्र के एनएच 81 कोल्ड स्टोरेज के समीप पर एक बड़ा हादसा टल गया. जब मक्का से भरा एक ओवरलोड ट्रैक्टर असंतुलित खोकर सड़क किनारे पलट गया. गनीमत रही कि चालक समय रहते वाहन से कूद गया और उसकी जान बच गयी. ट्रैक्टर पर निर्धारित क्षमता से कहीं अधिक मक्का लदा हुआ था. तेज रफ्तार व ओवरलोडिंग के कारण वाहन का संतुलन बिगड़ गया. ट्रैक्टर पलटते ही तेज आवाज सुनाई दी. लोगों की मदद से चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. कोढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को सड़क से हटवाया. जिससे यातायात सामान्य हुआ. स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में मक्का, धान और अन्य अनाज की ढुलाई के दौरान ट्रैक्टरों पर क्षमता से अधिक माल लादने की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है. इसके चलते सड़क हादसों का खतरा लगातार बना हुआ है. ग्रामीण इलाकों में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और परिवहन विभाग की निष्क्रियता से चालक मनमानी करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
