छात्रों की चहल- पहल से कॉलेज परिसर हुआ गुलजार
छात्रों की चहल- पहल से कॉलेज परिसर हुआ गुलजार
– चुनाव के मद्देनजर ऑनलाइन पर दिया जा रहा था फोकस – स्कॉलरशिप फार्म भरने को पहुंचने लगे छात्र – काउंटर पर कर्मियों की मौजूदगी से छात्र को आसान हुआ कार्य कटिहार बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के बाद अब छात्रों की भीड़ कॉलेज में जमने लगी है. विगत एक पखवाड़े से जहां कॉलेज सुनसान नजर आता था. अब परिसर गुलजार होने लगा है. चुनाव के मद्देनजर जहां वर्ग संचालन ऑफलाइन पर फोकस दिया जा रहा था. अब ऑफलाइन वर्ग संचालन को ले गहमा गहमी लौटने लगी है. ऑनलाइन स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के बाद पावर्ती कॉलेज के काउंटर पर जमा करने के लिए विद्यार्थी पहुंचने लगे हैं. इनलोगों का कार्य काउंटर पर कर्मियों की मौजूदगी से कार्य आसान होने लगा है. सोमवार को कई दिनों बाद कॉलेज खुलने के बाद वर्ग संचालन शुरू कर दिया गया है. केबी झा कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ जितेश कुमार ने बताया कि सोमवार को सीएलसी, टीसी, बोनाफाइट प्रमाण पत्र के लिए छात्र कॉलेज आये थे. काउंटर पर कर्मचारियों की मौजदूगी में उनलोगों का कार्य आसान हो गया. ऑफलाइन पढ़ाई को लेकर छात्र कॉलेज पहुंचने लगे हैं. सोमवार को भी छात्रों के पहुंचने के बाद ऑफलाइन वर्ग संचालन किया गया. हालांकि पठन पाठन को लेकर अब भी सुनसान ही रहा. आने वाले दिनों में परीक्षा से लेकर वर्ग संचालन में गति आयेगी. इससे नकारा नहीं जा सकता है. लेखपाल विभाग में लम्बित कार्यों के निपटारा पर भी जोर दिया गया. ऑनलाइन स्कॉलरशिप फॉर्म भरने को लेकर इंटरनेट कैफे में छात्रों की भीड़ लगी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
