ईद को लेकर कपड़े की दुकान पर सबसे अधिक भीड़
ईद को लेकर कपड़े की दुकान पर सबसे अधिक भीड़
कोढ़ा कोढ़ा प्रखंड व नगर पंचायत में ईद पर्व को लेकर बाजार में चहल-पहल बढ़ गयी है. बाजार में खरीददारी के लिए जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है. गेड़ाबाड़ी, खेरिया, पवई और कोलासी बाजार में कपड़े, जूते, श्रृंगार सामग्री, सेवई, इत्र और पठानी गमछी की मांग सबसे अधिक है. ईद में अब कुछ ही दिन शेष रह गये हैं. ऐसे में बाजारों में रौनक दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. सुबह से ही खरीदारी शुरू हो जाती है. शाम होते-होते बाजारों में भीड़ अपने चरम पर पहुंच जाती है. खासतौर पर महिलाएं और बच्चे सबसे अधिक उत्साह के साथ खरीदारी कर रहे हैं. कपड़ों व जूतों की दुकानों पर जबरदस्त भीड़ इस बार पुरुषों में पठानी कुर्ता-पायजामा और गमछी की मांग अधिक है. महिलाएं सलवार-सूट, साड़ी और श्रृंगार सामग्री की खरीदारी में जुटी हैं. बच्चों के लिए नए ट्रेंड के कपड़े और जूते-चप्पल खास आकर्षण बने हुए हैं. दुकानदारों के मुताबिक, इस साल ईद की खरीदारी में 20 प्रतिशत तक का इजाफा देखा जा रहा है. इत्र व सेवई की बढ़ी मांग ईद के त्योहार में इत्र और सेवई की खरीदारी पारंपरिक रूप से महत्वपूर्ण होती है. इस बार बाजार में जन्नतुल फिरदौस, मोहर गुलाल, अतरकोल जैसे इत्रों की मांग अधिक है. इसके अलावा, सेवई की विभिन्न किस्में बाजार में उपलब्ध हैं. जिनमें खासतौर पर दूध सेवई, रोस्टेड सेवई और हिना सेवई की सबसे अधिक बिक्री हो रही है. महंगाई के बावजूद बाजार में जमकर हो रही खरीददारी हालांकि, इस बार कपड़े, जूते, सेवई और इत्र की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गयी है. लेकिन इसका असर ग्राहकों के उत्साह पर नहीं पड़ा है. लोग अपनी जरूरत और बजट के अनुसार जमकर खरीदारी कर रहे हैं. दुकानदारों को उम्मीद है कि इस बार पिछली बार की तुलना में अधिक बिक्री होगी. ईद के करीब आते ही बाजारों में और अधिक रौनक बढ़ने की संभावना है. हर कोई इस पावन त्योहार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए तैयारियों में जुटा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
