आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की गोदभराई रस्म की गयी
आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की गोदभराई रस्म की गयी
कोढ़ा प्रखंड के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं के लिए गोदभराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम छह माह से ऊपर की गर्भवती महिलाओं के लिए आयोजित की गयी. सातवें से नौवें माह तक की महिलाओं की पारंपरिक रूप से गोदभराई की गयी. महिलाओं को लाल चुनरी ओढ़ा कर व माथे पर लाल टीका लगाकर सम्मानित किया. फुलवरिया पश्चिम आंगनवाड़ी केंद्र सहित मखदमपुर, पवई, मुसापुर, रामपुर, नगर पंचायत कोढ़ा के अन्य आंगनवाड़ी केंद्रों पर भी कार्यक्रम आयोजित किया. महिला पर्यवेक्षिका शशि सिन्हा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी कार्यक्रम में उपस्थित रही. गर्भवती महिलाओं को हरे पत्तेदार साग, फल, सूखे मेवे और अन्य पोषक आहार की जानकारी दी गयी. उनके महत्व को समझाया. पोषण पर आधारित सजावटी स्लाट तैयार कर ग्रामीणों को भी जागरूक किया गया. सीडीपीओ मनीषा कुमारी ने बताया कि गर्भ के अंतिम महीनों में महिलाओं को अधिक पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है. जिसे ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. साथ ही समय पर टीकाकरण और नियमित देखभाल पर भी जोर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
