अमदाबाद से हरदेव टोला जा रही नाव गंगा में पलटी, सभी लोगों का किया रेस्क्यू
अमदाबाद से हरदेव टोला जा रही नाव गंगा में पलटी, सभी लोगों का किया रेस्क्यू
प्रतिनिधि, अमदाबादनगर पंचायत अमदाबाद के वार्ड संख्या नौ छोटा रघुनाथपुर से प्रखंड के दक्षिणी करीमुल्लापुर पंचायत के हरदेव टोला गांव जा रही नाव पलट गयी. यह घटना सोमवार की शाम करीब 6:30 एवं 7:00 के बीच का है. हालांकि स्थानीय लोगों के तत्परता से बड़ा हादसा टल गया. जानकारी के अनुसार हरदेव टोला गांव के ग्रामीण अमदाबाद से अपने गांव नाव से लौट रहे थे. इसी दौरान नाव किनारे से खुलकर कुछ दूर गई थी. अचानक नाव पलट गयी. लोगों के चिखने चिल्लाने पर स्थानीय लोगों ने नाव लेकर तुरंत बचाने के लिए पहुंच गये. पानी में डूब रहे लोगों नाव पर चढ़ाकर उनकी जान बचाई गयी. सोमवार को ही प्रखंड मुख्यालय परिसर के समीप से एक ओवरलोडिंग नव बबल बना जा रही थी जिस पर सवार करीब आठ 10 लोग बाढ़ के पानी में गिर गए थे. हालांकि सोमवार को दूसरी बड़ी दुर्घटना घटित होने से टल गया है. बताया गया कि नाव पर करीब एक दर्जन लोग सवार थे. सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. बता दें कि अमदाबाद प्रखंड में बाढ़ का प्रकोप चरम सीमा पर है. प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक पंचायत का करीब दर्जन भर गांव तक पहुंचाने के लिए एकमात्र नाव ही सहारा रह गया है. लोगों को रोजमर्रे की वस्तुओं की खरीदारी करने के लिए प्रखंड मुख्यालय स्थित अमदाबाद बाजार अपने गांव से नाव पर सवार होकर जाना पड़ता है. आवागमन की सभी सड़कें जलमग्न हैं. नाव से ही लोग आना-जाना करते हैं. समाचार लिखे जाने तक किसी तरह की हताहत की बात सामने नहीं आई थी. प्रभात खबर में बीते दिनों नाव पर ओवरलोडिंग लेकर चलने को लेकर प्रमुखता से समाचार प्रकाशन किया गया है. इसके बावजूद भी प्रशासन के कानों तक जूं नहीं रेंग रही है. ओवरलोडिंग नौका परिचालन में प्रशासन शिथिल बनी हुई है. सोमवार को इस तरह से दो अलग-अलग घटनाएं चौंकाने वाली है. इस संदर्भ में अंचलाधिकारी स्नेहा कुमारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि नौका दुर्घटना की जानकारी मिली है. लेकिन किसी तरह की हताहत की बात सामने नहीं आई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
