पोक्सो एक्ट के आरोपित को गिरफ्तार कर भेजा जेल

पोक्सो एक्ट के आरोपित को गिरफ्तार कर भेजा जेल

By RAJKISHOR K | May 29, 2025 8:08 PM

प्राणपुर मनसाही थाना क्षेत्र के छोटा हरिप्रसाद स्कूल टोला से प्राणपुर पुलिस ने टीम गठित कर पोक्सो एक्ट के एक अभियुक्त को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग बच्ची के परिजनों ने कांड संख्या 10 /25 के तहत तीन अभियुक्त पर यौन शोषण का प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें पहले दो अभियुक्त पंकज कुमार और सतीश कुमार राय को गिरफ्तार कर कटिहार जेल भेज दिया गया था. शेष बचे एक अभियुक्त अनिल भुंया पिता गेनौरी भुंया छोटा हरिप्रसाद स्कूल टोला थाना मनसाही निवासी को गुप्त सूचना के आधार पर घर से ही गिरफ्तार कर कटिहार जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है