हत्या कांड के फरार आरोपित को पुलिस ने भागलपुर से किया गिरफ्तार
हत्या कांड के फरार आरोपित को पुलिस ने भागलपुर से किया गिरफ्तार
कटिहार जिले के मनसाही थाना क्षेत्र व मुफस्सिल थाना के बॉर्डर के समीप एक नाबालिग की हत्या कर शव फेंकने मामले में फरार आरोपित को मनसाही पुलिस ने भागनपुर से गिरफ्तार किया है. घटना एक वर्ष पूर्व की है. नाबालिग मृतक के परिजनों के आवेदन के अनुसार पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ कांड संख्या 126/ 24 दर्ज करते हुए मनसाही पुलिस ने कार्रवाई में जुट गयी थी. दौरान तीन आरोपित ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर किया था. बचे एक आरोपित मो मिथुन उर्फ तनवीर पिता स्व बोका उर्फ वहीद फरार चल रहा था. पुअनि ओमप्रकाश महतो ने लोकेशन के आधार पर शनिवार की देर शाम को भागलपुर रेलवे स्टेशन से उक्त आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. इस दौरान ओमप्रकाश महतो के अलावा अन्य पुलिस बलों का भी सहयोग रहा. घटना को लेकर मनसाही थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद ने उक्त जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
