केबी झा कॉलेज में 19 तक पठन-पाठन रहेगा स्थगित, छात्र संगठनों में आक्रोश
केबी झा कॉलेज में 12 से 19 अगस्त तक पठन-पाठन कार्य को स्थगित रखने को लेकर 11 अगस्त को एक पत्र प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह के आदेश पर जारी किया गया है.
प्राचार्य ने संबंधित विषयों के शिक्षकों से संपर्क कर छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई का दिया संदेश
कटिहार. केबी झा कॉलेज में 12 से 19 अगस्त तक पठन-पाठन कार्य को स्थगित रखने को लेकर 11 अगस्त को एक पत्र प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह के आदेश पर जारी किया गया है. जारी पत्र में बताया कि उक्त अवधि तक कॉलेज में यूजी सीबीसीएस चतुर्थ सेमेस्टर जून 2025 की प्रायोगिक परीक्षा दोनों पालियों में ली जा रही है. जिस वजह से पठन-पाठन का कार्य स्थगित किया गया है. उन्होंने कॉलेज में नामांकित सभी विषयों के छात्र-छात्राओं से आग्रह किया है कि अपने अपने शिक्षकों से संपर्क कर परीक्षा अवधि 12 से 19 अगस्त तक प्रात: सात बजे से नौ बजे तक तथा संध्या सात बजे से नौ बजे तक ऑनलाइन वर्ग में सम्मिलत हो सकते हैं. जारी पत्र का विरोध करते हुए छात्र संगठनों ने इसे कोरम पूरा करने के सामान बताया है. एनएसयूआई के अमित पासवान, विशाल कुमार, फुरकान समेत अन्य ने बताया कि इन दिनों बाढ़ बरसात का समय है. जिले के कई प्रखंडों में बाढ़ के कहर से अभिभावक व छात्र- छात्राएं कराह रहे हैं. ऐसे में ऑनलाइन वर्ग संचालन में भाग लेने के लिए आग्रह करना छात्रों के साथ भद्दा मजाक के समान है. उनलोगाें प्राचार्य से पहले व्यवस्था व साधन मुहैया कराये जाने की मांग की है. ऑनलाइन के लिए कंम्प्यूटर सेट, महंगे मोबाइल, इंटरनेट की सुविधा की आवश्यकता होती है. बाढ़ के कारण छात्र- छात्राओं के बीच ये सभी संसाधन नहीं के बराबर है. ऐसे में ऑनलाइन वर्ग संचालन में शामिल होने को जारी पत्र से छात्र परेशान हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
