गणित ओलम्पियाड में सफल छात्रों को किया सम्मानित

गणित ओलम्पियाड में सफल छात्रों को किया सम्मानित

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2025 6:18 PM

बलिया बेलौन उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिजन कन्या अलहणडा के छात्र जुनेद आलम ने राज्य स्तरीय गणित ओलम्पियाड में भाग लेकर जिला स्तर में पांचवां एवं प्रखंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया. उन्हें इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक शाक़िर हुसैन की अध्यक्षता में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन सोमवार को किया. विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता, क्विज में सफल 12 छात्रों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सह अधिवक्ता रागिब शजर ने ने कहा ग्रामीण छात्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है. ग्रामीण छात्र राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा सकते है. अध्यक्षता अमोद कुमार दास, धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक शाक़िर हुसैन ने किया. इस अवसर पर इमाम जाफर, पूर्व मुखिया बादल कुमार दास, सरपंच सब्बीर आलम, खुर्शीद आलम, राजेश कुमार दास, मुन्नी कुमारी, पवन कुमार राय, रैहित कुमार दास, मनोहर राम, ॠचा कुमारी, सफदर आलम, संजय कुमार मिश्र आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है