मैट्रिक व इंटर परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित
मैट्रिक व इंटर परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित
मनिहारी मनिहारी के बघार पंचायत में मैट्रिक व इंटर परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले छात्र व छात्रों को सम्मानित किया गया. बघार पंचायत के 51 छात्र व छात्रों को सम्मानित किया गया. बीइओ अरविन्द कुमार सिन्हा, बघार मुखिया पिंटू यादव ने सम्मानित किया. बीइओ अरविन्द कुमार सिन्हा ने कहा कि बघार मुखिया का सराहनीय कदम है. आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर रहे है. उन्होंने अभिभावकों से अपने-अपने बच्चों को विद्यालय भेजने की अपील की. शिक्षकों की कमी नही है. पंचायत के स्कूल में निरीक्षण के क्रम में पचास प्रतिशत उपस्थिति बच्चों का रहता है. बघार मुखिया ने कहा बघार पंचायत के विद्यार्थी जिला टाॅप या बिहार टाॅप करते है. तो उन्हें उपहार व आर्थिक सहायता भी की जायेगी. उन्होंने कहा कि बघार पंचायत का नाम यहां के बच्चे रोशन करें. सम्मान समारोह में छात्र यशवंत, आंचल, अनिमा, आशुतोष, धर्मवीर, दिशा, ज्योति, काजल, कशीष, कृष्णा, कुमकुम, मौसम, मोहन, मोनू, मोती, नीलम, प्रिंस, रिसभ, रूपेश, सचिन, शुभम, सीमा, सुमन, शहनवाज, बजीफा, खुशी, अभिषेक, विकास, मनीष, अनीस, शहजादी, तस्कीना, अंकिता, नीशू, आफरीन, रोशनी, करण, बादल, आलम, सलमा, चंचल, गुड्डु आदि को सम्मानित किया गया. बघार पंचायत में एक भव्य समारोह के दोरान सम्मान पाने पर छात्र व छात्रा काफी प्रसन्न दिखे. मौके पर डाॅ गोपाल कृष्ण यादव, प्रो रामपूजन यादव, प्रो मनिराम यादव, रामचंद्र यादव, करण मानश, योगेश यादव, श्यामनारायण, प्रमोद, दिनेश उर्फ दिनबंधु, भीष्म यादव, इब्राहिम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
