सीआइए से वंचित छात्र परीक्षा फॉर्म को हो रहे परेशान
सीआइए से वंचित छात्र परीक्षा फॉर्म को हो रहे परेशान
– कॉलेज से लेकर विवि तक लगा रहे चक्कर, नहीं दिया जा रहा ध्यान कटिहार जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र कई छात्र सीआइए परीक्षा नहीं देने की वजह से वंचित रह गये हैं. विवि से लेकर कॉलेज प्रशासन काे इससे अवगत कराने के बाद ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इससे द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा देने को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. छात्र नेताओं में शेख इकबाल, मिठू, विक्की, राजा समेत अन्य ने छात्रों की समस्याओं को लेकर डीएस कॉलेज प्रशासन से अवगत कराया. जहां छात्र कल्याण पदाधिकारी पूर्णिया प्रो मरगूब आलम से अवगत कराने की बात कही. छात्रों की समस्याओ को लेकर छात्र नेताओं ने छात्र कल्याण पदाधिकारी पीयू से भी इससे अवगत कराया गया. उनलोगाें ने बताया कि सीबीसीएस सेमेस्टर द्वितीय यूजी सत्र 2024-28 के कई सारे छात्र छात्राएं हैं जो किसी वजह से सीआईए परीक्षा में शामिल नहीं हो सके है. 12 जून को छात्र कल्याण पदाधिकारी पूर्णिया विवि द्वारा यूजी सत्र 2024-28 के द्वितीय सेमेस्टर में फॉर्म भरने के लिए एक मौका दिया गया. खासकर एक निर्देश भी जारी किया गया है. जिसमें दर्शाया गया है कि सेकेंड सेमेस्टर 2025 के वैसे छात्र छात्राएं जो प्रथम सेमेस्टर 2024 में फेल है या अनुपस्थित हैं. साथ ही द्वितीय सेमेस्टर में नामांकित और पंजीयन कराया है. वैसे छात्र छात्राओं को भी परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति दी गयी है. साथ ही तृतीय सेमेस्टर में नामांकन तभी लेने के लिए कहा गया है. जब प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर मिलाकर 28 क्रेडिड के साथ पास होने के बाद थर्ड सेमेस्टर में नामांकन लिया जायेगा. लेकिन सीआईए परीक्षा से वंचित रह गये छात्र छात्राओं के लिए न तो एक मौका दिया जा रहा है. न ही इनके विषय में कोई निर्देश जारी किया गया है. जिसके कारण ऐसे छात्र भविष्य में होने वाली परीक्षा से वंचित रहने को लेकर भयभीत हैं. उनलोगों ने परीक्षा से पूर्व सीआईए परीक्षा के लिए एक मौका देने के लिए अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
