छात्र-छात्राओं ने जिला स्तरीय कला उत्सव में मचाया धमाल

छात्र-छात्राओं ने जिला स्तरीय कला उत्सव में मचाया धमाल

By RAJKISHOR K | September 3, 2025 7:07 PM

कटिहार शिक्षा विभाग के निर्देश पर बुधवार को समग्र शिक्षा के तत्वावधान में जिला स्तरीय कला उत्सव 2025 का आयोजन प्लस टू गांधी उवि न्यू कॉलोनी में आयोजित की गयी. डीपीओ समग्र शिक्षा पंकज कुमार, एपीओ समर विजय सिंह, प्राचार्य डा उमेश कुमार, लेखा पदाधिकारी संजीव कुमार, संगीत शिक्षिका डॉ कंचन कुमारी ने शुभारंभ किया. कला उत्सव का थीम विकसित भारत 2047 में भारत की परिकल्पना पर आधारित थी. संपूर्ण जिले के सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के कक्षा नवमी से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं ने इस प्रतिोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. एकल में भाग लेने वाले शिवम कुमार को प्रथम स्थान, ब्यूटी कुमारी को द्वितीय स्थान एवं साक्षी कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. वहीं नृत्य समूह में दुर्गा प्रसाद उच्च विद्यालय कृष्णा नगर को प्रथम स्थान, प्लस टू अयोध्या प्रसाद उच्च विद्यालय अयोध्यागंज बाजार कुरसेला को द्वितीय स्थान तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय भंडारतल बरारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. शास्त्रीय एकल गायन में गुलेशा खातून को प्रथम स्थान, स्तुति घोषाल को द्वितीय स्थान तथा अपूर्वा पलक को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. सुगम संगीत में ऋषु राज को प्रथम स्थान एवं प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय कोढा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. विद्यालय के प्राचार्य डॉ उमेश कुमार एवं निर्णायक मंडल के सदस्य प्लस टू गांधी उच्च विद्यालय के संगीत शिक्षिका डॉ कंचन कुमारी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय दलन पूरब के हंसा श्री एवं संगीत, नृत्य तथा ललित कला के शिक्षक कृष्ण प्रसाद कौशिक, सुमित स्वरूप, आनंद कुमार, आलोक रंजन, राहुल कुमार रजक, देवोश्री राय, अमृता सेन, प्रिया घोष, स्मृति सिन्हा, रजनीकांत झा, कुमार कुंदन, राम जयपाल सिंह यादव, शांति स्वरूप, संजय कुमार, राकेश कुमार एवं संजय कुमार शाह ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका निभायी. इन 12 विधाओं में हुई सांस्कृतिक प्रस्तुति कला उत्सव में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अलग अलग विद्याओं में सांस्कृतिक प्रस्तुति दी. इस कला उत्सव में कुल 12 विधाओं को शामिल किया गया था. जिसमें संगीत, गायन एकल, संगीत गायन समूह, संगीत वादन तन्त्री, सुषिर, स्वर वाद्य एकल, संगीत वादन, तरल वाद्य, संगीत वादन समूह, एकल नृत्य, समूह नृत्य, नाटक, दृश्य कला एकल द्विआयामी, दृश्य कला एकल त्रिआयामी, दृश्य कला समूह एवं पारंपरिक कहानी वाचन समूह के प्रतिभागियों ने भाग लिया. कार्यक्रम की महत्ता पर चर्चा करते हुए संगीत शिक्षिका डॉ कंचन कुमारी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन का उद्देश्य छात्र-छात्राओं के अंदर छुपी प्रतिभा को पहचान कर राष्ट्रीय फलक पर लाना है तथा भारतीय कला एवं संस्कृति को जानने समझने के लिए मंच भी प्रदान करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है