काढागोला स्टेशन पर अमरनाथ व लोहित एक्सप्रेस का ठहराव से लोगों में खुशी की लहर

काढागोला स्टेशन पर अमरनाथ व लोहित एक्सप्रेस का ठहराव से लोगों में खुशी की लहर

By RAJKISHOR K | September 11, 2025 7:12 PM

– सांसद को दिया साधुवाद, सीमांचल व अवध असम के ठहराव का है इंतजार बरारी काढागोला रोड स्टेशन पर दो महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव से क्षेत्र के लोगों में हर्ष का माहौल है. कटिहार सांसद तारिक अनवर के प्रयास से काढ़ागोला रेलवे स्टेशन पर 15653 अमरनाथ एक्सप्रेस एवं 15651 लोहित एक्सप्रेस का ठहराव की स्वीकृति मिली है. पूर्व मध्य रेलवे द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि 15653 अमरनाथ एक्सप्रेस का काढागोला में ठहराव 12 सितम्बर को 8.30 बजे आयेगी 8.32 बजे खुलेगी. लोहित एक्सप्रेस 15651 का 15 सितम्बर को 1.53 बजे दिन में काढागोला पहुंचेगी. दोनों महत्वपूर्ण ट्रेनों अप एवं डाऊन ट्रेनें काढागोला स्टेशन पर रुकेगी. ज्ञात हो कि कोरोना काल से ही उपरोक्त दोनों ट्रेनों का ठहराव काढागोला रोड रेलवे स्टेशन पर बंद हो गया था. यात्रियों की मांग को देखते हुए एवं स्थानीय लोगों के परेशानियों को को कम करने के लिए सांसद तारिक अनवर ने इस ट्रेन के ठहराव को लेकर सोनपुर मंडल संसदीय समिति में अपने प्रतिनिधि के रूप में सिमरनजीत सिंह को भेजा था. इन ट्रेनों के मांगों के साथ ही अन्य कई मांगों को भी प्रमुखता के साथ रखा गया था. जिसके तहत इन ट्रेनों का ठहराव की स्वीकृति मिली है. अन्य मांगों पर गंभीरता से विचार करते हुए सोनपुर मंडल के जीएम छत्रसाल सिंह इन सभी प्रस्तावों को रेलवे बोर्ड को भेजा था. ट्रेनों के काढागोला स्टेशन पर ठहराव से पठान कोट ,जम्मू एवं वैष्णो देवी की यात्रा करने वाले यात्रियों को सीधी ट्रेन की सुविधा मिलने से खुशी है. यह एकमात्र ट्रेन है जो वैष्णो देवी की ओर जाती है. ट्रेन के ठहराव को लेकर बरारी विधानसभा क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है. सांसद को बधाई देते हुए प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह, राजद अध्यक्ष तनवीर आलम, वीआईपी अध्यक्ष सुरेश सिंह निषाद, पूर्व मुखिया संजू सिंह निषाद, माकपा अंचल सचिव राजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि यह बरारी के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. पंजाब जम्मू तक जाने वाले लोगों को काढागोला से सीधी ट्रेन मिली है जो कोरोना काल में बंद हो गई थी. क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात मिली है. ट्रेन ठहराव को लेकर सांसद को बधाई देने वालों में विश्वनाथ भगत, दिलीप कुमार ठाकुर, सुराजी लाल चौधरी, भागवत प्रसाद भगत, मुनेश्वर ठाकुर, विक्रम कुमार पासवान, राजकुमार मेहता, इलियास, अजीज, अशोक राम, चंद्र देव रविदास, वकील पासवान, वकील सिंह, बबलू मंडल, पंचानंद कुंवर, गुरुद्वारा भवानीपुर गुरुबाजार काढागोला साहिब प्रबंधक कमेटी. श्रीगांधी स्मृति भवन गुरुबाजार परिवार, मसकुर आलम, पैक्स अहमक्ष विपीन कुमार यादव, उप सरपंच अमीत यादव, मुखिया इब्राहिम, संजय यादव, मोठ जोहैर आलम सहित रेल यात्रियों ने सांसद के इस कदम की सराहना करते हुए साधुवाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है