मनिहारी-साहिबगंज गंगा नदी पर स्टीमर सेवा चालू

मनिहारी-साहिबगंज गंगा नदी पर स्टीमर सेवा चालू

By RAJKISHOR K | November 17, 2025 7:29 PM

प्रभात इम्पैक्ट मनिहारी मनिहारी-साहिबगंज गंगा नदी पर अंतराज्जीय फेरी सेवा का स्टीमर यात्री सेवा सोमवार को शुरू हो गया. जिला प्रशासन साहिबगंज ने फेरी सेवा चालू किया. गंगा नदी में पानी अधिक होने पर फेरी सेवा बंद किया गया था. स्टीमर सेवा चालू होने से मनिहारी व साहिबगंज के लोगों में काफी हर्ष है. मनिहारी से सुबह 8 बजे, 10: 30, 12:30 और शाम चार बजे अंतिम साहिबगंज के लिए खुलेगी. साहिबगंज से सुबह 8 बजे, 10 बजे, 1: 30 बजे, 3: 30 शाम अंतिम स्टीमर मनिहारी के लिए खुलेगी. मौसम खराब और अन्य किसी कारण से समय में बदलाव होगा. मालवाहक जहाज का भी परिचालन जल्द होगा. इधर फेरी सेवा का परिचालन शुरू होने से लोगों में खुशी है. नाव से सफर करने से लोग डरते थे. भागलपुर होकर लंबा दूरी तय कर जाना पड़ता था. करीब साढ़े चार माह से बंद थी स्टीमर सेवा यहां बता दें कि मनिहारी से साहिबगंज के बीच गंगा नदी में स्टीमर फेरी सेवा लगभग साढ़े चार माह से बंद थी. लोगों को मनिहारी से झारखंड के साहिबगंज या साहिबगंज से मनिहारी आने-जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता था. आवागमन करने पर यात्रियों से नाविक मनमाना भाड़ा भी वसूली कर रहे थे. वहीं सेवा शुरू करने को लेकर मनिहारी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो ने मांग करते हुए इसे दोराबार से शुरू करने की मांग की थी. कहा था कि लोग जान जोखिम में डालकर नाव से आवागमन कर रहे हैं. नाविक प्रति व्यक्ति दो सौ रुपये तक की वसूली कर रहे हैं. उन्होंने मांग करते हुए कहा था कि जिला प्रशासन इस मामले को गंभीरता पूर्वक लें और साहिबगंज डीसी से बात कर सेवा चालू कराने की दिशा में पहल करे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है