करोड़ों खर्च के बावजूद लोगों को नहीं मिल रहा शुद्ध पेयजल
करोड़ों खर्च के बावजूद लोगों को नहीं मिल रहा शुद्ध पेयजल
प्राणपुर प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी पंचायतों में पीएचईडी ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने में पूरी तरह से विफल साबित हुआ है. पानी टंकी का निर्माण में करोड़ों रुपए खर्च कर पानी टंकी लगाया गया है. पर आधे से अधिक पानी टंकी बेकार पड़ा हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि पानी टंकी से ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने से बिहार सरकार कि बहुत अच्छी पहल है. प्राणपुर प्रखंड में आधे से अधिक पानी टंकी में नल कूप, माप दंड के तहत लाभ, आयरन युक्त पानी सहित दर्जनों समस्या बनी हुई है. प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक को बहुत बड़ी चुनौती है. दर्जनों ग्रामीणों ने शीघ्र जांच कर माप दंड के तहत नल कूप लगाने, आयरन मुक्त शुद्ध पेयजल, प्रत्येक ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल का लाभ दिलाने के लिए प्राणपुर विधायक से विधायक से मांग कि गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
